राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को हार्दिक बधाई :डॉ कुलदीप शर्मा बरवाला

गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,
जय श्रीरामचंद्र की जय…

बधाई हो! सूर्या हस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कुलदीप शर्मा ने आज राम जी के मंदिर आगमन पर सभी हल्का व् प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने घरों में दीये जलाए और आरती सहित रामजी आगमन के दिन को त्यौहार की तरह मनाएं

22 जनवरी के अवसर पर सजाया गया सूर्या हस्पताल (बरवाला )

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर डॉ. कुलदीप शर्मा ने खुशी, शांति और प्रेम सहित  शुभकामनाएं दी  । भगवान राम की दिव्य कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे।  अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर, भगवान राम की भावना हम सभी को एकता, शांति और समृद्धि के लिए प्रेरित करे।

इस पावन दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि बुरी आदतों को छोड़ कर अच्छे कार्य करें और अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved