Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

करनाल में खट्‌टर ने लिया नया घर:पूर्व सीएम ने नारियल तोड़ किया गृह प्रवेश; यहीं से शुरू होगा चुनाव प्रचार

नारियाल फोड़कर गृह प्रवेश करते पूर्व सीएम एंव करनाल लोकसभा से प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर।
नारियाल फोड़कर गृह प्रवेश करते पूर्व सीएम एंव करनाल लोकसभा से प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर। - Dainik Bhaskar

भाजपा रैली कर फूंक चुकी चुनावी बिगुल

मंगलवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय शंखनाद रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने फूंक दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव 25 मई को है और 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे।

जिसमें मनोहर लाल के सवा 9 साल की सेवा का फल सामने आएगा, लेकिन देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम का फल खट्टा होता है या फिर मीठा। बीजेपी दावा कर रही है कि ईमानदारी के साथ पूर्व सीएम ने प्रदेश की जनता की सेवा की है और विकास किया है, लेकिन विकास को करनाल लोकसभा की जनता कितने नंबर देती है वह देखने वाली बात है।

करनाल पहुंचने पर पूर्व सीएम का स्वागत करते जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा।
करनाल पहुंचने पर पूर्व सीएम का स्वागत करते जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा।

167 नंबर मकान में हुए शिफ्ट

फिलहाल आज मनोहर लाल मकान नंबर 167 में शिफ्ट हो चुके है। इससे पहले वे CM रहते हुए रामनगर के CM आवास में ठहरते थे। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब पूर्व सीएम लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे है।

हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। पहली ही रैली घरौंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली थी लेकिन इस रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए, लेकिन घरौंडा की शंखनाद रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा की जनता से मनोहर लाल के पक्ष में वोट की अपील तक कर दी।

 

 

Spread the love