बरवाला के नागरिक अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बना अलग से वार्ड

भास्कर न्यूज | बरवाला डेंगू के मरीजों को तत्काल उपचार देने के मद्देनजर शहर के नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये अलग से डेंगू वार्ड स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों के उपचार हेतु छह बिस्तर का अलग से वार्ड बनाया गया है

ताकि डेंगू व चिकनगुनिया से निपटने में आसानी हो व इससे संबंधित रोगी को तुरंत उपचार दिया जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल तो इलाके में इस बिमारी से ग्रस्त कोई भी रोगी नहीं है। फिर भी यदि आवश्यकता हुई तो वार्ड में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक विनय सेतिया ने डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के कुछ जरुरी उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि रहने वाले स्थान के आस पास पानी जमा ना होने दें। घरों में रखे पानी के पात्रों को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें, ताकि उनमें मच्छर ना पनपने पाएं। इसके अलावा पूरी बाजू के वस्त्र पहनें व शरीर को ढक कर रखें। ऐसा कर हम स्वयं को डेंगू के प्रकोप से बचा सकते हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved