फतेहाबाद में 9वीं के छात्र ने लगाया फंदा:पेपर में फेल होने से हुआ क्षुब्ध, कल ही आया था रिजल्ट; आईसीयू में भर्ती

अस्पताल में मौजूद परिजन। - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार झलनिया निवासी 15 वर्षीय बलविंद्र का कल ही 9वीं का रिजल्ट आया था। बताया जा रहा है कि वह रिजल्ट में फेल आ गया, इस बात से क्षुब्ध हो गया।

आज सुबह परिजनों ने देखा तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तुरंत उतारकर निजी अस्पताल में ले आए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में उसका इलाज जारी है। उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved