Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बरवाला में बुस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला:महिलाओं ने किया हंगामा-प्रदर्शन, बोली- दो महीने से नहीं हो रही पेजयल की आपूर्ति

बरवाला के अंतर्गत आने वाले गांव सुलखनी गांव में शुक्रवार को गांव की महिलाओं ने जलघर पहुंच कर बूस्टिंग स्टेशन पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान महिलाओं ने राज्य सरकार और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछले ढाई महीने से उनके मोहल्ले में पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है, जो पानी आ भी रहा है, वह बेहद ही दूषित है, जिस कारण गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी है।

बरवाला के सुलखनी जलघर पर पानी की समस्या को लेकर तालाबंदी करती महिलाएं।

महिलाओं का आरोप है कि सरपंच बोला कहीं शिकायत कर लो, जो करना है करो मुझे नहीं पता। गांव की महिलाओं ने तालाबंदी के बाद बताया कि गांव के सरपंच को भी इस बारे में हमने बताया था, लेकिन सरपंच उल्टा जवाब दे रहे हैं। महिलाओं का आरोप है कि पेयजल संकट उत्पन्न होने से वह दूर-दराज से पानी ढोने पर विवश है। महिलाओं ने यह भी बताया कि गर्मी के इस मौसम में वह काम करें या पानी को ढोये।

2 महीने से भटक रही है

जल घर में पहुंची महिलाओं ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि पानी आपूर्ति को लेकर पिछले 2 महीने से फिटकरी संबंध में जलापूर्ति विवाह के एसडीओ के सरपंच सबको बता दिया लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा है बताओ अब हम कहां जाएं। ताला तब खुलेगा जब हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा गांव के रोशन लाल चित्रा ने बताया कि मैंने 11 मार्च को जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को शिकायत देकर गांव की समस्या से अवगत कराया था लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ

कोई सुनने वाला नहीं

उन्होंने कहा कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है बताओ अब क्या करे। महिलाओं ने कहा कि गांव में पानी की आपूर्ति तब होगी जब उनके मोहल्ले में पानी की समस्या दूर हो जाएगी तब तक ताला भी नहीं खोलेंगे।इस संबंध में पेयजल आपूर्ति विभाग की कन्याश्त अभियंता राजकुमार मित्तल ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की समस्या उनके संज्ञान में आ चुकी है। उन्होंने कहा की समस्या का आज समाधान करवा दिया जाएगा। जेई मित्तल का कहना है कि अगले डेढ़- 2 घंटे में समस्या का सॉल्यूशन हो जाएगा

 

Spread the love