राजली नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया व्यक्ति डूबा

हांसी मार्ग पर स्थित राजली नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए गांव ढाणी खानबहादुर निवासी 44 वर्षीय बलराज की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई ईश्वर के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में ईश्वर ने कहा कि मजदूरी का काम करने वाला उसका भाई बलराज बुधवार को अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था। इस दौरान वह डूबने लगा तो उसके दोस्तों ने उसे नहर से बाहर निकाल लिया व एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिये उसे शहर के सरकारी अस्पताल में ले आए। यहां चिकित्सकों ने बलराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस बयान में ईश्वर ने कहा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved