चैनत में युवक को जहरीले कीड़े ने काटा:पशुओं के लिए चारा लेने खेत मे गया था; अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
हरियाणा के हिसार के हांसी में एक व्यक्ति को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिजनों को वह खेत में बेसुध हालत में मिला। इसके बाद उसे हांसी के अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है।
युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे परिजन।
हांसी क्षेत्र के गांव चैनत निवासी रणधीर ने बताया कि मंदीप (25) मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब खेत में पशुओं के लिए चारा काटने के लिए गया था। जब मंदीप कई घंटों तक घर नहीं आया तो उसके घर वालों ने उसे फ़ोन किया, लेकिन मंदीप उनका फोन भी नहीं उठा रहा था। इसके बाद मंदीप के परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो मंदीप बेसुध हालत में खेत में ही पड़ा था।
उसके परिजन उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंदीप के परिजनों ने बताया कि मंदीप की हालत को देखते हुए लगता है कि उसे किसी जहरीले कीड़े ने काटा है। मंदीप कीड़े के काटते ही जमीन पर गिर गया और कुछ देर बाद उसने अपने प्राण त्याग दिए। मंदीप के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। वहां पर उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।