कार एक्सीडेंट का 40 दिन बाद केस दर्ज:हादसे में 3 दोस्तों की हुई थी मौत, बाजार से घर लौट रहे थे

हरियाणा के हांसी में 13 जुलाई को हुए कार एक्सीडेंट के मामले में 40 दिन बाद अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया गया है। हादसे में 2 कारों की टक्कर हो गई थे। जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की थी। परिजनों ने भी उस समय किसी के खिलाफ को कोई शिकायत नहीं दी थी।

राखी खास निवासी जयभगवान ने बताया कि 13 जुलाई को उसका भाई पवन अपने दोस्त राखी शाहपुर निवासी इंद्रजीत व लाडवा निवासी जयदीप के साथ खरीदारी करने के लिए कार में सवार होकर राखी गढ़ी से हांसी गए थे। कार को इंद्रजीत चला रहा था

अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार

खरीदारी करके शाम करीब सात बजे गंगनखेड़ी के नजदीक सड़क हादसा हुआ था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पवन व उसके दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया था। तब भाई की मौत का सदमा होने के कारण वह व उसके परिवार वाले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवा सके।

उन्होंने अपने स्तर घटनास्थल के आसपास पूछताछ की तो पता चला कि किसी कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

जिसके बाद गाड़ी नियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई थी। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस ने अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved