Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

नारनौंद में बंद मकान से चुराए सोने-चांदी के जेवर:परिवार 3 दिन के लिए खाटू श्याम गया था; खिड़की उखाड़कर घुसे चोर

          

पृथ्वी पर आज लौटेंगे पोलारिस डॉन मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स:तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस होगा, रफ्तार 27,000Km प्रति घंटा

          

दलीप ट्रॉफी- 488 चेज कर रही इंडिया-डी 100 रन पार:रिकी भूई फिफ्टी पूरी कर चुके, दुबे और पडिक्कल पवेलियन लौटे

          

रिलेशनशिप- तलाक के बाद हार्दिक-नताशा कर रहे को-पेरेंटिंग:तलाक के बाद साथ मिलकर बच्चों को कैसे पालें, साइकोलॉजिस्ट की 8 सलाह

          

कार एक्सीडेंट का 40 दिन बाद केस दर्ज:हादसे में 3 दोस्तों की हुई थी मौत, बाजार से घर लौट रहे थे

हरियाणा के हांसी में 13 जुलाई को हुए कार एक्सीडेंट के मामले में 40 दिन बाद अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया गया है। हादसे में 2 कारों की टक्कर हो गई थे। जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की थी। परिजनों ने भी उस समय किसी के खिलाफ को कोई शिकायत नहीं दी थी।

राखी खास निवासी जयभगवान ने बताया कि 13 जुलाई को उसका भाई पवन अपने दोस्त राखी शाहपुर निवासी इंद्रजीत व लाडवा निवासी जयदीप के साथ खरीदारी करने के लिए कार में सवार होकर राखी गढ़ी से हांसी गए थे। कार को इंद्रजीत चला रहा था

अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार

खरीदारी करके शाम करीब सात बजे गंगनखेड़ी के नजदीक सड़क हादसा हुआ था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पवन व उसके दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया था। तब भाई की मौत का सदमा होने के कारण वह व उसके परिवार वाले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवा सके।

उन्होंने अपने स्तर घटनास्थल के आसपास पूछताछ की तो पता चला कि किसी कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

जिसके बाद गाड़ी नियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई थी। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस ने अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love