Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

कार एक्सीडेंट का 40 दिन बाद केस दर्ज:हादसे में 3 दोस्तों की हुई थी मौत, बाजार से घर लौट रहे थे

हरियाणा के हांसी में 13 जुलाई को हुए कार एक्सीडेंट के मामले में 40 दिन बाद अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया गया है। हादसे में 2 कारों की टक्कर हो गई थे। जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की थी। परिजनों ने भी उस समय किसी के खिलाफ को कोई शिकायत नहीं दी थी।

राखी खास निवासी जयभगवान ने बताया कि 13 जुलाई को उसका भाई पवन अपने दोस्त राखी शाहपुर निवासी इंद्रजीत व लाडवा निवासी जयदीप के साथ खरीदारी करने के लिए कार में सवार होकर राखी गढ़ी से हांसी गए थे। कार को इंद्रजीत चला रहा था

अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार

खरीदारी करके शाम करीब सात बजे गंगनखेड़ी के नजदीक सड़क हादसा हुआ था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पवन व उसके दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया था। तब भाई की मौत का सदमा होने के कारण वह व उसके परिवार वाले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवा सके।

उन्होंने अपने स्तर घटनास्थल के आसपास पूछताछ की तो पता चला कि किसी कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

जिसके बाद गाड़ी नियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई थी। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस ने अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love

Better when you’re a Member