Welcome to Barwala Block (Hisar)

रिलेशनशिप- हॉबी सिर्फ टाइम पास नहीं है:मेंटल हेल्थ रहेगी अच्छी, दूर होगा तनाव, आएगी अच्छी नींद, अपने शौक के लिए निकालें वक्त

          

जिला हिसार में सात विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 115 उम्मीदवार मैदान में

          

भिवानी में आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक:लघु सचिवालय में एक साथ कई कैंडिडेट पहुंचे; जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोर्चा संभाला

          

हांसी में बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था, मौके पर तोड़ा दम

          

बागवानी-जंगल में सैर से मिला रहा फायदा:मेंटल हेल्थ पर सबसे बड़े प्रयोग में साबित हुआ…दवाओं से बेहतर प्रकृति की शरण, इससे खुशियां बढ़ीं और चिंता घटी

          

बरवाला में बेसहारा पशुओं को सड़क पर चारा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

शहर के सिविल अस्पताल मार्ग पर मौजूद बेसहारा पशु।

पालिका सचिव को शिकायत सौंपने वाले ओम प्रकाश, सुभाष, जयवीर, गौरव, वंशिका, अशोक कुमार, मधु, अलका, दिनेश, रमेश, करण सिंह, जन्नत, राजबाला, राजकुमार, कृष्ण, अनिल कुमार, साहिल, संजय, रामेश्वर, लक्ष्मी देवी, गीता, कविता, रीना, निर्मला, वेणी, संजीव, पूजा,शीला, रीतिक, ललिता, कविता, दिव्या, ममता आदि क्षेत्रवासियों ने कहा कि वार्ड 10 स्थित सिविल अस्पताल मार्ग पर सानवी अस्पताल के नजदीक कुछ लोगों द्वारा बेसहारा पशुओं को चारा डाला जाता है, इसके चलते यहां हर समय पशुओं का जमघट लगा रहता है।

चारा खाने की होड में कुछ पशु आपस में झगड़ते हैं, जिसके कारण कई बार राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पशुओं को चारा डालने वालों पर कार्रवाई की जाए। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका सचिव से मांग की है कि इस समस्या से जल्द निजात दिलवाई जाए। इन पशुओं को यहां से पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाये। इसके साथ ही यहां पर चारा डालने वालों पर कार्रवाई करते हुये रोक लगाई जाए

Spread the love