मिर्जापुर गांव में महिला के गले से ताबीज तोड़ ले गए झपटमार

मिर्जापुर गांव में 81 वर्षीय से बुजुर्ग भेदा देवी के गले से 3 युवक ताबीजी तोड़ कर ले गए। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में भेदा ने बताया कि वह गांव मिर्जापुर में ही अपने मकान में अकेली रहती है। बीते दिन दोपहर करीब एक बजे वह अपने कमरे में लेटी हुई थी। तब अचानक से तीन व्यक्ति उसके कमरे में आए और उसके चेहरे पर कपड़ा रख दिया और ताबीज तोड़ लिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved