Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

हिसार जिले के बरवाला थाने के एक गांव की 3 महीने की गर्भवती महिला ने अपने पति व अन्य ससुराल जनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। पति पर किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पनिहारी की 23 वर्षीय लड़की ने बताया कि उनकी शादी 21 अक्टूबर 2022 को गांव पुरा के साथ हुई थी। इस शादी से हमारे एक लड़की है। शादी के कुछ दिन तक तो मुझे सही रखा, उसके बाद मेरे पति ,ससुर , सास , ननद सपना, मौसी सास सभी ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर मुझे बहुत तंग किया जा रहा है, और कई बार तो मेरे ससुर भी मुझे गलत नजरिया से देखते थे। कई बार गलत अपशब्द बोलता है।

महिला ने बताया कि मेरे पति बवानी खेड़ा में पुलिसकर्मी की पर्सनल गाड़ी चलाते है और उसका महिला पुलिसकर्मी साथ अफेयर चल रहा है। मेरे ससुराल वाले पुलिसकर्मी के कहने पर ही मेरे साथ ये सब कर रहे हैं। कई बार तो मेरे साथ मारपीट भी की और मारपीट करके मुझे घर से निकाल दिया। ये पहले भी ऐसा कई बार कर चुके है और पंचायती फैसला करके मुझे रख लेते थे। लेकिन उसके बाद मुझे टार्चर करते थे कि आपके घर वाले छोड़कर गए है।

महिला ने बताया कि मैं तीन महीने की गर्भवती हूं, लेकिन मेरे ससुराल वालों ने मेरे बच्चे को गर्भ में मारने की कोशिश की और बार बार रुपए व कार की मांग कर रहे हैं। मेरी आठ महीने की बच्ची को जबरदस्ती मुझसे छीन लिया और मुझे घर से निकाल दिया। उसके पति ने उसके मायके वालों से 2 लाख 75 हजार रुपए लिये हुए हैं। वे देने से मना कर रहे हैं और उसके जेवरात वगैरह सभी मेरे ससुराल वालों ने ले लिये। बरवाला पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Spread the love

Better when you’re a Member