Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

Hisar News: हिसार में खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजलीघर बनेंगे हाईटेक

हिसार। खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के ग्रामीणों को अब बिजली कटों से नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि बिजली निगम ने उपरोक्त सब-स्टेशनों को 33केवी स्टेशन बनाने पर मुहर लगा दी है, जिस पर काम शुरू हो चुका है। प्रथम फेज में खेदड़, कालीरावण, राजली के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन के रूप में हाईटेक बनाया जाएगा।
दूसरे चरण में लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए बिजली निगम ने उपरोक्त बिजली घरों को हाईटेक बनाने के लिए सभी दस्तावेज संबंधित कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इस काम को संबंंधित ठेकेदार को अलॉट कर दिया है। बता दें कि इन गांवों के ग्रामीणों ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से गुहार लगाई थी, जिस पर इन गांवों को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई देने के लिए हाइटेक बनाने का फैसला लिया है।
यह होता है अत्याधुनिक उपकरण बे
बे अर्थात (BAY) हाईटेक उपकरण होता है, जोकि दो हाई वोल्टेज की तारों को जोड़ने का काम करता है ताकि बिना किसी दिक्कत के संबंधित क्षेत्र को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई दी जा सकें। ये हाईटेक उपकरण बीच की कड़ी का काम करते हैं, जोकि शार्ट-सर्किट जैसे हादसों से बचाने का काम भी करता है।

खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिन्हें बे अर्थात (BAY) हाईटेक उपकरण से जोड़ा जाएगा। इससे बिजली सप्लाई निर्विरोध उपरोक्त गांवों को दी जा सकेगी। इसकी मदद से बिजली कटों से भी निजात मिलेगी। – ओमबीर, एसई, हिसार सर्कल, बिजली निगम

Spread the love

Better when you’re a Member