बारिश के मौसम में बढ़ रहे डेंगू और वायरल के मरीज मलेरिया विभाग हर रोज 50 के करीब भेज रहा सैंपल
बारिश के मौसम चलते जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस सीजन में डेंगू के 25 और मलेरिया के 16 केस सामने आ चुके हैं। जिला मलेरिया विभाग की तरफ से रोजाना 50 के करीब डेंगू के संभावित सैंपल लैब में भेजे जा रहे हैं। डेंगू और मलेरिया बुखार के अलावा वायरल के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। फिजिशियन की ओपीडी में हर रोज 20 से 30 मरीज वायरल, खांसी और जुकाम के आ रहे हैं। फिजिशियन सुनील ने बताया कि इस बारिश के बाद वायरल के अलावा खांसी, जुकाम के मरीज आ रहे हैं।
रोजाना 20 से 30 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। जिन मरीजों में डेंगू और मलेरिया के लक्षण दिखाई देते है उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। इस मौसम में एतिहात बरते की जरूरत है। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि बारिश के चलते जलभराव होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिस कारण डेंगू और मलेरिया बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 15 दिनों में करीब 10 केस डेंगू और 4 केस मलेरिया के सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां से डेंगू और मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं, वहां पर टीमें जाकर ब्लड स्लाइड बनाकर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के ब्लड सैंपल ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बना रहा है इसलिए घरों के आसपास एकत्रित पानी में काला तेल डाल दें ऐसा करने से लारवा पनप नहीं सकता। इसके अलावा टीमों द्वारा घर-घर जाकर लारवा चैक किया जा रहा है। लारवा मिलने पर चेतावनी नोटिस थमाए जा रहे हैं। जहां से फॉगिंग करने की डिमांड आ रही है वहां पर कर्मचारी जाकर फॉगिंग कर रहे हैं।
घर के आसपास एकत्रित न होने दें पानी