Welcome to Barwala Block (Hisar)

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

पीएम श्री स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

          

सरसौद गांव के लापता व कागजात बडोपल नहर पर मिले

          

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

नारनौंद में बंद मकान से चुराए सोने-चांदी के जेवर:परिवार 3 दिन के लिए खाटू श्याम गया था; खिड़की उखाड़कर घुसे चोर

हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां के घर में चोरी हो गई। परिवार घर को ताला लगा कर तीन दिन के लिए खाटू श्याम बाबा के दर्शन के गया हुआ था। पीछे से चोर मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। नारनौंद थाना पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव कोथ कलां निवासी गुरजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 सितंबर को वह अपने पूरे परिवार सहित गोगा मेडी मेले में गए थे। जाते समय वो मकान को ताला लगाकर गया था। 12 सितंबर की रात को जब वह वापस अपने घर पर आया तो मकान की खिड़की की ईंटों को उखाड़ कर चोर उसके घर में घुस गए।

चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए।

उसने मकान के ताले खोल कर अंदर जाकर चेक किया तो घर में रखी संदूक की चाबी ढूंढ कर अज्ञात चोरों द्वारा संदूक में रखे सोने की दो जोड़ी कुंडल, जोडी पाजेब चांदी, दो जोडी तोडिए चांदी, मंगल सूत्र, एक तबीजी सोना चार चांदी के सिक्के, दो जोडे कडूली चांदी व चुटकी, पीतल की परात और 50 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ मिला।

घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नारनौंद पुलिस को दी। नारनौंद थाना पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया। जहां से टीम ने फिंगर प्रिंट सहित अन्य जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Spread the love