भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

भिवानी के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतेरा गांव से एक महिला अपने 3 बच्चों संग लापता हो गई। पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। रिवासा गांव निवासी हिमांशु ने बताया कि उसकी बहन रीमा का विवाह 10 साल पहले रतेरा में किया था। उसकी बहन के तीन बच्चें, जिसमें बड़ी बेटी 8 साल की सिवानी, दूसरी बेटी 6 साल की यशमी और तीसरी गौरी है।

उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन रीमा अपनी तीनों लड़कियों को लेकर घर से लापता हो गई। उसने और परिवार ने रीमा और उसकी लड़कियों को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चला। हिमांशु ने बताया कि उसे डर है कि कहीं उसकी बहन और उसकी बेटियों के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे। थक हारकर पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रतेरा से एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ लापता होने की सूचना महिला के भाई ने दी है। भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved