Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

हांसी शहर का ऐतिहासिक किला किस सभ्यता से जुड़ा है, इसका पता लगाने के लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड (एचएसएचडीबी) ने कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने सोमवार को किले का निरीक्षण किया और मिट्टी व ईंटों के सैंपल लिए। वहीं राखीगढ़ी से मिट्टी, ईंट व एक टूटी हुई मूर्ति के सैंपल मंगवाए हैं। इन सैंपल को निरीक्षण के लिए देहरादून की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच से पता लगाया जाएगा कि किला कितना पुराना है व सरस्वती सिंधु घाटी सभ्यता से मेल खाता है या नहीं। उन्होंने कहा कि यहां खुदाई का कार्य शुरू करवाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखेंगे।

किरमच ने संभावना जताई कि इस किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। साथ ही यहां भारतीय पुरातत्व विभाग जल्द खुदाई का काम भी शुरू कर सकता है। किले पर निरीक्षण के लिए धूमन सिंह किरमच दोपहर 12 बजे पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक रहे।

इसके बाद वह राखीगढ़ी के लिए रवाना हो गए। उपाध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी व महामंत्री धर्मवीर रतेरिया मौजूद रहे। उन्होंने किले पर बनी मस्जिद, कुआं, जैन स्तंभ का निरीक्षण किया। यहां से ईंटों के अवशेष लिए। किले के मुख्य द्वार व पार्क का भी निरीक्षण किया।

किरमच ने कहा कि यह साइट काफी पुरानी है व राखीगढ़ी के नजदीक है। इसका कैसे विकास कर सकते हैं व राखीगढ़ी से कैसे जोड़ सकते हैं। इसके प्रयास किए जाएंगे। सैंपल जांच के लिए लैब में भेजेंगे। इसमें डेढ़ से दो महीने का समय लगेगा। इसके बाद फिर टीम के साथ वापस आएंगे। राखीगढ़ी को यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर साइट के रूप में घोषित किया जाए। इसके लिए हमने पत्राचार किया हुआ है। किले की खुदाई कराई तो अच्छे परिणाम आएंगे।

Spread the love

Better when you’re a Member