हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

हिसार के आजाद नगर में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में एक झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के पति-पत्नी को चोट आई हैं। पुलिस ने इन्द्रा कॉलोनी आजाद नगर निवासी धर्मबीर बुडानिया और उनकी पत्नी की शिकायत पर 8 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गली में घसीटते हुए की मारपीट

पुलिस को दी शिकायत में मोहिता बुडानिया ने बताया कि वह कई सालों से आजाद नगर में रहते हैं। हमारे घर का गेट दो गलियों में लगता है। हम अपनी गाड़ी घर के पिछले हिस्से के गेट पर खड़ी करते हैं। 4 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी जो पीछे वाली गली में रहते हैं।

जिसमें रविन्द्र पूनिया, सुनीता पूनिया, अंकित, निकिता, सतबीर सिंह पूनिया, सुनीता, साहिल और अन्य व्यक्ति ने जो रविन्द्र के किरायेदार हैं ने मकान के पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर मेरे व मेरे पति धर्मवीर के साथ मारपीट की और घर से घसीटते हुए गली में ले जाकर लात घूसों से मारपीट की।

जान से मारने की दी धमकी

सतबीर पूनिया ने कहा कि कपड़े फाड़ने और इज्जत उतारने की धमकी दी और कहा कि आज इन दोनों को जान से मारकर ही दम लेंगे। वहीं इस मामले में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों के भी बयान लिए हैं। हमले में मोहिता बुडानिया को गहरी चोटें लगी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved