गुरुग्राम में महिला सरपंच निलंबित:हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई; जांच में फर्जी पाए शैक्षणिक दस्तावेज

निलंबित सरपंच शबनम। - Dainik Bhaskar
निलंबित सरपंच शबनम।

गुरुग्राम के गांव नुनेरा की सरपंच शबनम को कागजात फर्जी पाए जाने पर उपायुक्त ने निलंबित कर दिया। उपायुक्त ने यह भी आदेश दिए कि सरपंच के रूप में कार्यरत शबनम अब पंचायत की किसी प्रकार की कार्रवाई में भाग नहीं ले सकती। उनके पास पंचायत से संबंधित कोई भी अधिकार नहीं रहेंगे।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि विभाग गांव में बहुमत वाले पंच को सरपंच का कार्यभार देने की तैयारी में है। जल्द ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सभी पंचों को बुलाकर बहुमत वाले पंच का चुनाव करेंगे।

नुनेरा की सरपंच शबनम ने अपने नामांकन के समय जो कागजात लगाए थे। उनमें शैक्षणिक कागजात फर्जी पाए गए हैं। इनकी जांच उपायुक्त ने एसडीएम को सौंपी थी। एसडीएम की जांच में यह कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी।

50 मतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनीं

12 नवंबर 2022 को पंचायत के आम चुनाव में नुनेरा ग्राम पंचायत में शबनम ने चुनाव लड़ा। वह 50 से अधिक मतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनीं। उसके बाद गांव के ही एक शिकायतकर्ता लियाकत ने शबनम के सभी दस्तावेज फर्जी होने की शिकायत पंचायत विभाग के वित्त आयुक्त को की। उसके बाद हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को जांच सौंपी गई।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved