बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

बरवाला के खेदड़ गांव निवासी एक कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट का नाम प्रिया बरवाला (18) था, जो कॉलेज से बस में सवार होकर वापस अपने घर आ रही थी। जब खेदड़ गांव में बस से उतरकर जाने लगी तो वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। पिताजी की शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव खेदड़ निवासी कुलदीप ने बताया कि मैं HPGCL खेदड पावर प्लाट मे नौकरी करता हूं। मेरे चार लड़की और एक लड़का है। उन्होंने बताया कि मेरी सबसे बड़ी लड़की प्रिया की उम्र-18 साल है, जो बरवाला कालेज में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि आज मेरी लड़की बरवाला कॉलेज में पढाई करके बस में सवार होकर गांव खेदड़ के बस अड्डा पर पहुंची थी।

मै मेरी लड़की को बस अड्डा खेदड़ पर लेने के लिए गया। उन्होंने बताया कि समय दोपहर 1.30 बजे मेरी लड़की बस अड्डा खेदड के पास खड़ी थी, तो इतने में बरवाला साइड की तरफ से एक ट्रक नं UP-12BT-7015 चालक लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आया और मेरी लड़की को नीचे कुचल दिया। जिससे मेरी लड़की की मौत हो गई। उसके बाद ट्रक चालक मौका से फरार हो गया।

प्रिया को बरवाला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बरवाला पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved