Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बरवाला में ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर से इन्वर्टर बैटरी चोरी:मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर लिया

          

हिसार पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा:बोले-हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार, योग्यता के आधार पर दी नौकरी

          

उकलाना में रात को माइनर में गिरी कार:यमुनानगर से फतेहाबाद जा रहे थे 2 युवक; रूट डायवर्ट के कारण रास्ता भटके

          

बरवाला के दिपांशु ने रिले रेस में जीता गोल्ड:स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत; डायरेक्टर बोले- खेलों से बढ़ता है आपसी भाईचारा

हिसार जिले के बरवाला के छात्र दिपांशु ने रिले रेस में में गोल्ड मेडल जीता है। दिपांशु के स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है और आपसी भाईचारा बढ़ता है।

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट किड्स ऐथ्लैटिक्स चैम्पियनशिप हुई। जिसमें दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला के खिलाड़ी दिपांशु ने अंडर 12 आयु वर्ग की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही इसी दिपांशु ने 100 मीटर व 60 मीटर दौड़ में जिले में दूसरा स्थान पाया।

खेलों से बढ़ता है भाईचारा- डायरेक्टर

स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने बधाई देते हुए कहा कि हार व जीत की परवाह न करके खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसलिए सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से आपस में भाईचारा बढ़ता है और टीम के रूप में काम करने का अनुभव आता है।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रिंसिपल सीमा भनवाला, सुनीता ,नरेश भ्याण,संदीप भनवाला, नीतू , संदीप सांगवान, अजय नेहरा,रीना, गुलशन, रवीना, रीतू, प्रीति, सपना, नेहा, रूबी, मोनिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Better when you’re a Member