हिसार पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा:बोले-हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार, योग्यता के आधार पर दी नौकरी

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव तलवंडी राणा, जुगलान, बिचपड़ी और जेवरा में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गांव बिचपड़ी में डीएससी व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपए तथा बंजारा एवं ओबीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपए तथा गांव जेवरा में गोशाला के लिए 11 लाख तथा 15 लाख रुपए संत कबीर भवन में देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

समस्याएं सुनते लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा।
समस्याएं सुनते लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा।

समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

भाजपा सरकार ने हर वर्ग, हर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए काम किया है। हरियाणा में घुमंतू, विमुक्त जनजातियों को उनके अधिकार देने की बात हो या डीएससी समाज को उनके अधिकार दिलाने के प्रयास करने की बात हो, वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में न केवल गंभीरता से काम किया गया,

अपितु उनके अधिकार दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में डीएससी समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों से आह्वान किया कि वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूकता फैलाएं और जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाएं।

बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां उपलब्ध

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ओबीसी समाज को हर स्तर पर लाभ पहुंचाने में सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास के साथ योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का काम करते हुए लोगों को सशक्त बनाया है।भाजपा सरकार ने खर्ची तथा पर्ची के सिस्टम को खत्म कर युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाने का अविश्वसनीय काम करके दिखाया है,जिससे आशा छोड़ चुके बेरोजगार युवाओं में सरकारी नौकरियां प्राप्त करने की नई उम्मीद जगी है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

प्रदेश में हजारों युवाओं को बिना सिफारिश योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। जिसके परिणाम स्वरूप लोगों का भारतीय जनता पार्टी की प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रविंद्र जागलान, संत कबीर शिक्षा समिति के प्रधान जोगीराम खुंडिया, जिला पार्षद ओपी मालिया, देवेंद्र देव शर्मा, सरपंच सतबीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved