उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक
हिसार जिले के उकलाना में बुधवार सुबह स्कूली बस और बाइक की चक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार मां व बेटे को गंभीर घायल हो गए। युवक अपनी मां को काम पर छोड़ने के लिए जा रहा था।
हादसा उकलाना सुरेवाल चौक रोड पर हुआ है। घायलों की पहचान अमन और उसकी मां पूजा के नाम से हुई है। दोनों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बच्चों को लेने जा रही थी स्कूल बस
उकलाना के निजी स्कूल की बस सुबह स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान जब बस उकलाना मंडी में मुख्य रोड से गुजर रही थी, तो दूसरी ओर से आई बाइक की टक्कर हो गई।