बरवाला के 9 खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीत लहराया परचम:आंध्र प्रदेश नैशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग, स्टेट बॉक्सिंग में दिखाया दमख़म
हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में कुन बोकाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा द्वारा 7 व 8 दिसम्बर को राजपूत धर्मशाला भिवानी में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से गोल्ड मैडल प्राप्त कर परचम लहराया।
स्कूल मैनेजर ने किया सम्मानित
स्कूल मैनेजर संदीप भनवाला ने बताया कि दयानंद स्कूल बरवाला के खिलाड़ी अरमान, चिराग, यश व योगेश ने गोल्ड मैडल तथा नमन, अंश एवं आयान ने अपने अपने भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीतकर एक बार फिर से स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों व कोच राकेश को भी सम्मानित किया गया। कोच ने बताया कि ये खिलाड़ी 11 जनवरी 2025 को आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
खेलों से होता है शारीरिक-मानसिक विकास
स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक रूप से भी खिलाड़ी मजबूत होते हैं। हर बच्चे को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
इस मौके पर प्रिंसिपल सीमा भनवाला, सुनीता, नरेश भ्याण, संदीप सांगवान, सीमा, नीतू, रवीना, राकेश, गुलशन, प्रियंका, सपना, रीतू, नेहा, रूबी, मोनिका, रीना, अजय, स्वीटी, प्रीति, पूनम, गीता आदि मौजूद थे।