Welcome to Barwala Block (Hisar)

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

नारनौंद में आज एक कार से अवैध शराब मिली है, जिसमें 396 बोतल देसी शराब, 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल बियर सहित कुल 480 बोतल शराब बरामद हुई। ये कार्रवाई एंटी व्हीकल थेप्ट हांसी की टीम ने खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर की।

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम नारनौंद थाना एरिया में गश्त पर थी। उनको सूचना मिली कि खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर एक आई20 कार में अवैध शराब लेकर नारनौंद की तरफ जाएंगी। उनकी टीम ने खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक आई20 कार आती दिखाई दी। टीम ने कार को रुकने का इशारा किया।

कार ड्राइवर कार को साइड में रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। कार को चेक किया तो उसमें से शराब की मिली। पुलिस को मौके से शराब का कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। नारनौंद थाना पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love