हिसार में CET पास युवाओं का प्रदर्शन:लघु सचिवालय के सामने रोड किया जाम; ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञाप

हिसार के लघु सचिवालय के सामने रोड जाम किए युवा। - Dainik Bhaskar
हिसार के लघु सचिवालय के सामने रोड जाम किए युवा।

हरियाणा के हिसार के लघु सचिवालय के पास CET पास युवाओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं जब डीसी को ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय के गेट पर पहुंचे तो वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस पर वह भड़क गए । लघु सचिवालय के सामने हिसार राजगढ़ रोड को जाम कर दिया।

करीब एक घंटे बाद डीएसपी विनोद शंकर ने नेतृत्व में सड़क पर बैठे युवा व किसान नेताओं को सड़क से उठाकर किनारे बैठा दिया। इसके बाद डीएसपी सतपाल यादव व अशोक कुमार ने किसान नेताओं से बात की और लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे युवाओं को अंदर आने दिया। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद युवा चले गए।

लघु सचिवालय के गेट के सामने प्रदर्शन करते युवा।
लघु सचिवालय के गेट के सामने प्रदर्शन करते युवा।

वहीं प्रशासन ने जिला उपायुक्त की जगह अन्य अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने मना कर दिया। इस दौरान कुछ युवा गेट को क्रॉस करते हुए अंदर भी चले गए। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस और युवाओं के बीच में बहस भी हुई ।

रोड पर बैठे युवा
रोड पर बैठे युवा

मिली जानकारी के अनुसार, जिले भर के CET पास युवा हिसार के क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा हुए थे। जहां सामाजिक संगठन व अन्य राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया था। वहीं इसके बाद युवा सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय में पहुंचे थे। इस पुलिस और युवाओं के साथ झड़प हो गई। वहीं लघु सचिवालय के अंदर बैठे किसान नेता रवि आजाद व विकास सीसर प्रशासन के गेट पर धरना लगाया था।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved