
अग्रोहा में डीजल चोरी का मामला सामने आया है। मन्नत होटल लांधड़ी के पास खड़े एक ट्रक से चोरों ने 300 लीटर डीजल चुरा लिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है।
मन्नत होटल के पास सो रहा था ड्राइवर
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर सूरज ने बताया कि वह इटावा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 25 फरवरी को रात 9:33 बजे उसने अपने ट्रक में 354 लीटर डीजल भरवाया था। डबवाली से चलकर वह रात 2 बजे मन्नत होटल के पास रुका और सो गया। सुबह 5 बजे जब वह उठा तो देखा कि ट्रक से 300 लीटर डीजल गायब था।
आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना अग्रोहा पुलिस ने धारा 305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।