
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में स्थित छान गांव से एक 21 वर्षीय युवक लापता हो गया है। मोहित नाम का यह युवक 25 फरवरी की सुबह बिना किसी को बताए घर से निकला था, तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
रिश्तेदारों और पड़ोसियों से की पूछताछ
परिजनों ने मोहित को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। आस-पास के इलाकों में तलाश की गई। रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लापता युवक मोहित की पहचान के लिए उसका हुलिया बताया गया है। वह सांवले रंग का है। उसका चेहरा लंबोतरा और शरीर मजबूत, लंबाई 5.8 फीट, वह सफेद शर्ट, नीली जींस और काला स्वेटर पहने हुए था।
केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
मोहित के भाई पंकज ने 27 फरवरी को थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 127(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित के पिता का नाम जयपाल है।