
हिसार जिले के आदमपुर में एक बंद फैक्ट्री से दरवाजा चोरी होने का मामला सामने आया है। महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के मालिक अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।
तीन साल से बंद पड़ी फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार मालिक अशोक कुमार ने बताया कि फैक्ट्री पिछले तीन साल से बंद पड़ी है। चोर पहली मंजिल पर लगा नीले रंग का काठ का दरवाजा चुरा ले गए। जब मालिक ने आस-पड़ोस में पूछताछ की, तो पता चला कि चोरी का दरवाजा खारा बरवाला के जोगीराम भाट के प्लॉट पर लगा हुआ है। अशोक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी फैक्ट्री से गीजर, पानी की मोटर और पंखे चोरी हो चुके हैं।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इन चोरियों की रिपोर्ट पहले ही दर्ज करवाई जा चुकी है। पुलिस ने धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। संदिग्ध के घर पर लगे दरवाजे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी हुए दरवाजे और अन्य सामान की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जाएगी।