
हिसार जिले के हांसी में एक सड़क हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा हांसी-रिछपुरा मार्ग पर हुआ। बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
घायल किसान की पहचान रिछपुरा निवासी 50 वर्षीय भूपसिंह के रूप में हुई है। वह होंडा आई सम्राट बाइक से हांसी से अपने गांव लौट रहे थे। गोकुल धाम सोसाइटी के पास हाईवे पर बोलेरो के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में भूपसिंह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है। पुलिस ने फरार बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।