हरियाणा गृह मंत्री से मिले द ग्रेट खली:चाय पर चर्चा की; बोले- विज जैसे नेताओं की वजह से देश तरक्की कर रहा
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अंबाला कैंट सदर बाजार चौक टी-पॉइंट पर रेसलर द ग्रेट खली (दलीप सिंह) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चाय की चुस्की के साथ-साथ चर्चा की। गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित द ग्रेट खली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टी-पॉइंट की लाइव वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा की।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा-यह हमारा सौभाग्य है कि विश्व के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी द ग्रेट खली, जिन्होंने बड़े-बड़े मुकाबले जीते हैं और बड़े पहलवानों को हराया है, वह आज टी-पॉइंट पर बैठकर हमारे साथ चाय पी रहे हैं।
राहुल गांधी का बीड़ी बनाने का काम भी अच्छा है- विज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गत दिवस बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में श्रमिकों के साथ बैठने पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में तो फेल हो गए हैं। उन्होंने इंडी (आई.एन.डी.आई) बनाई जिसकी अब भिंडी बन गई। अब कोई न कोई और काम तो ढूंढना है और यह बीड़ी बनाने का काम भी अच्छा है।
राजनीति अच्छे लोगों पर टिकी : खली
वहीं, द ग्रेट खली ने कहा कि जिस प्रकार धरती साधु-संतों पर टिकी है, उसी प्रकार राजनीति अच्छे लोगों पर टिकी है। गृह मंत्री अनिल विज जैसे नेता राजनीति में हैं तो हमारा देश बहुत ज्यादा तरक्की करेगा। खली ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत आज अंबाला कैंट का स्वरूप बदल चुका है। यहां कई सुविधाओं में इजाफा किया गया है।
खेल का ढांचा सुदृढ़ किया गया है। कहा कि अनिल विज अंबाला कैंट के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और वह अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि वह आज उनसे टी-पॉइंट पर मिले।