Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

हरियाणा में खत्म हुआ अंग्रेजों के जमाने का कानून:आबियाना पर 1 अप्रैल से रोक; 4299 गांव के किसानों का 140 करोड़ बकाया माफ

हरियाणा में अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा एक कानून खत्म कर दिया गया है। नहरी पानी पर लिए जाने वाले आबियाना शुल्क पर 1 अप्रैल से पूरी तरह से रोक लग जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि अब किसानों को आबियाना के नाम एक पैसा सरकार को नहीं देना होगा।

इससे 4299 गांव के किसानों को 140 करोड़ रुपए बकाए के भी नहीं देने होंगे। साथ ही 54 करोड़ रुपए की वार्षिक राहत भी किसानों को मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार, हिसार में सबसे ज्यादा आबियाना बकाया है। इस जिले के 349 गांव के किसानों पर 31 करोड़ रुपए का आबियाना शुल्क बकाया है।

इन जिलों में इतना बकाया आबियाना
हिसार के अलावा सूबे के कैथल जिला आबियाना शुल्क बकाए में दूसरे नंबर पर है। यहां के 320 गांव के किसानों पर 20 करोड़ रुपए बकाया हैं। वहीं, भिवानी के 417 गांव के किसानों पर 17 करोड़ रुपए, सिरसा के 395 गांव के 12 करोड़, झज्जर के 157 गांव के 7 करोड़, चरखी दादरी के 229 गांव और नूंह के 171 गांव के 6-6 करोड़ रुपए का आबियाना शुल्क बकाया है। सीएम मनोहर लाल के बजट में फैसले के बाद अब इन गांव के किसानों को आबियाना नहीं देना होगा।

24 लाख हेक्टेयर भूमि का है 140 करोड़ बकाया
आबियाना की इस बकाया राशि के अंतर्गत लगभग 24 लाख हेक्टेयर भूमि आती है। इसमें रबी फसलों के तहत 12 लाख हेक्टेयर और खरीफ फसलों के तहत 12 लाख हेक्टेयर भूमि शामिल है। आबियाना खत्म होने से किसानों को सीधे तौर पर लगभग 140 करोड़ रुपए का लाभ होगा। हरियाणा प्रदेश में सिंचाई के लिए 16 हजार 932 आउटलेट निर्धारित हैं।

Spread the love

Better when you’re a Member