कांग्रेस संदेश यात्रा : आयोजक से बोलीं सैलजा- चाची-ताई जाड्ये मै ठिरगी, मैं इनकी छोरी सूं, मैरे जाए पाछै तेरे कान खीचैंगीं
पाबड़ा में कांग्रेस की संदेश यात्रा के दौरान मंच पर मौजूद कुमारी सैलजा, किरण चौधरी व अन्य। संव
उन्होंने मजाकिया अंदाज में आयोजक से कहा कि रै अजय तनै ये चाची ताई जाड्ये में 9 बजे बुला ली। बिचारी आड़े बैठे-बैठे ठिरगी, मैं तो इनकी छोरी सूं, मैंने तो कुछ कहवैं कोन्या पर मैरे जाए पाछै तेरे कान खीचैंगीं। कुमारी सैलजा ने महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली। सैलजा ने कहा कि आपकी बेटी हूं। संघर्ष में आपका आशीर्वाद, साथ मांगने आई हूूं।
गांव चिकनवास से शुरू हुई संदेश यात्रा अग्रोहा मोड़, नंगथला, किरोड़ी, बालक चौपटा, गांव बालक होते हुए गांव पाबड़ा पहुंची। पाबड़ा में रैली के बाद बिछपड़ी, सरसौद, बरवाला बाईपास, बरवाला-हांसी रोड, ढाणी मीरदाद, गांव खानपुर, घिराय, हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी, हांसी के बी. आर. अंबेडकर चौक, हांसी की जाट धर्मशाला से होते हुए संदेश यात्रा गांव मय्यड़ से गांव खरड़ पहुंची। सभी स्थलों पर हजारों लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर कांग्रेस नेताओं का कड़कती ठंड के बावजूद स्वागत-सत्कार किया।
रेट वही खाद का, बैग 50 से 40 किलो कर दिया : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खाद पर 5% , कीटनाशक पर 18 परसेंट, ट्रैक्टर पर 12%, खेती उपकरणों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगा दिया। पहले नीम कोटेड के नाम पर 50 किलो में से 5 किलो यूरिया कम कर दिया, अब सल्फर कोटेड के नाम पर 5 किलो काट लिया। बैग का रेट वही है पर बैग 40 किलो का रह गया। राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू होकर और मुंबई तक न्याय यात्रा चलेगी। हमने निर्णय किया पूरे देश में जहां न्याय किया आवश्यकता होगी वहां यात्रा निकालेंगे। इसी के तहत हरियाणा में यात्रा निकाल रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं का शोषण, परेशान किसान मजदूर की पर्यायवाची बन चुकी जजपा-भाजपा सरकार को उखाड़ को फेंकना है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, नौकरियों को मंडी लगाकर बेचा जा रहा है।
कुमारी सैलजा को चांदी का रथ भेंट किया
पाबड़ा रैली आयोजक अजय सिंह खेड़ी बर्की ने कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मंत्री किरण चौधरी को चांदी का रथ भेंट कर स्वागत किया। भीड़ को देखकर सैलजा ने मंच से ही अजय सिंह की तारीफ की। अजय सिंह खेड़ी बर्की ने कहा कि तीनों नेताओं का यह रथ रणभूमि में घूमेगा। विजयश्री के बाद सिंहासन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएगा। कांग्रेस संदेश यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार के खिलाफ बगावत का बुगल बजा दिया है। अब गठबंधन सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। भाजपा ने उल्टी गिनती गिन्नी शुरू कर देनी चाहिए ।
इस मौके पर पूर्व उप मुख्य मंत्री चंद्रमोहन, पूर्व चैयरमेन अजय जौहर, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एडवोकेट मुकेश सैनी, अजीत सिंह, आजाद सिंह, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, नवीन कुमारी किरमारा, कौशल्या खेदड़, गीता सिहाग, बाला खेदड़, डाॅ. अजय चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व चेयरमैन बृजलाल बहबलपुर, ईश्वर नैन, दर्शन कुंडू, सुनील कुंडू आदि मौजूद रहे।