हिसार एयरपोर्ट: मौसम ने बिगाड़ा शेड्यूल, अब मार्च में बिछाई जाएगी हवाई पट्टी की फाइनल लेयर
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यह घोषणा कर चुके हैं कि अप्रैल में एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई फाइनल डेट निर्धारित नहीं की गई है। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही डीजीसीए की तरफ से हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर हरी झंडी दी जाएगी।
मौसम ने हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य का शेड्यूल बिगाड़ दिया है। बीएंडआर के शेड्यूल के अनुसार हवाई पट्टी पर तारकोल की फाइनल लेयर बिछाने का कार्य फरवरी के आखिर में किया जाना था। मगर, तापमान काम रहने की वजह से उन्हें शेड्यूल को आगे बढ़ाना पड़ा। अब यह कार्य मार्च में किया जाएगा।
अधिकारियों की मानें तो अप्रैल में शुरू होने वाली उड़ान सेवाओं के लिए जरूरी सभी कार्यों को मार्च में पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी के अलावा एप्रेन, लिंक टैक्सी व आइसोलेशन वे का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इन सभी पर तारकोल की फाइनल लेयर बिछाई जानी अभी बाकी है।
फाइनल लेयर बिछने के बाद डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम फाइनल लेयर के मानकों की जांच करेगी। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही डीजीसीए की तरफ से हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर हरी झंडी दी जाएगी।
अगले माह होगी स्टाफ की नियुक्ति
इसके अलावा अगले माह एयरपोर्ट पर संबंधित स्टाफ की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसे लेकर डीजीसीए की तरफ से एक ट्रांसफर सूची तैयार की जा रही है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस बारे में डीजीसीए को स्टाफ की नियुक्ति करने के बारे में पत्र लिखा गया था।
उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर अभी फाइनल डेट नहीं की घोषित
उधर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यह घोषणा कर चुके हैं कि अप्रैल में एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई फाइनल डेट निर्धारित नहीं की गई है। डिप्टी सीएम की मानें तो अप्रैल से प्रतिदिन एक फ्लाइट सुबह दिल्ली से चलकर हिसार, हिसार से अहमदाबाद, अहमदाबाद से जयपुर, जयपुर से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक रहेगी। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से जम्मू, जम्मू से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक उड़ान भरेगी। इसके अलावा एक स्पेशल साप्ताहिक चंडीगढ़ से कनेक्टिविटी के लिए हिसार से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से देहरादून, धर्मशाला व कुल्लू तक उड़ान भरेगी।
प्रतिक्रिया
एयरपोर्ट पर शेड्यूल के अनुसार कार्य चल रहा है। अप्रैल में यहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। -दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री