Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

नारनौंद में बुलेट बाइक का 40 हजार का चालान:साइलेंसर मोडिफाई करा पटाखे बजा रहा था ड्राइवर; पुलिस ने गाड़ी जब्त की

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में नारनौंद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुलेट बाइक को पटाखे बजाने पर कंपाउंड किया गया है और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ खांडा मोड पर नाका लगाकर पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान काटे। इसी कड़ी में आज एक बुलेट बाइक चालक को चेकिंग के लिए रकवाया। पुलिस ने बाइक को स्टार्ट कर पटाखे चेक किए तो बाइक लगातार पटाखे छोड़ रहा था।

पुलिस ने बाइक चालक से बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात भी पेश नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काट दिया। ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म गाड़ियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

Spread the love