Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

चोर ने 15 मिनट में की लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां हिसार जिले में गणेश मार्किट स्थित मोबाइल की शॉप पर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गणेश मार्किट में मोबाइल की शॉप से चोरों ने सैमसंग, आई फोन और वन प्लस के लाखों के फोन चोरी कर लिए। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

चोर ने 15 मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि चोर ने 15 मिनट में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फोन चुरा कर ले गए। दुकान मालिक ने कहा कि 26,80,000 की चोरी की गयी है जिसमें एक लाख 80 हजार रूपये कैश भी ले गए। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान न. -3 गणेश मार्केट हिसार में है। मैं पिछले 15 सालों से अपनी दुकान चला रहा हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं दुकान पर पहुंचा हूं तो मैंने देखा कि दुकान का शटर नीचे से कटा व ऊपर उठा हुआ है। उसके बाद मैंने चोरी की आशंका होने पर उसी समय पुलिस हैल्पलाईन 112 पर कॉल की। उसी समय पुलिस सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची व फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। चोरी सामान से फिंगरप्रिंट भी लिए व गहनता से सारी जांच की। पीड़ित ने बताया कि जब मैंने चोरी हुए सामान की जांच की तो उसमे पाया कि ऐप्पल कंपनी के 53 मोबाईल चोरी हुए है व सैमसंग कंपनी के 4 मोबाईल व वन प्लस कंपनी के 13 मोबाईल चोरी हुए है और नकदी एक लाख 80 हजार के आस पास नकदी चोरी हुई है। वहीं पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।

Spread the love