Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बधावड़ गांव निवासी की शिकायत पर विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई ,रिश्वतखोर एक्सईएन व अकाउंटेंट रंगे हाथों काबू

हिसार के गांव बधावड़ में 2022 में ड्रेन की खुदाई की पेमेंट देने के नाम पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन और अकाउंटेंट को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजीलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में बधावड़ गांव के रहने वाले जितेंद्र ने विजीलेंस में शिकायत दी थी। 

टीम को मिली शिकायत के अनुसार
विजीलेंस को दी गई शिकायत में बधावड़ गांव के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि 2022 में गांव में बरसाती पानी भर गया था। उस समय सिंचाई विभाग की तरफ से बरसाती पानी को निकालने के लिए ड्रेन की खुदाई करवाई गई थी। विभाग के अधिकारियों के कहने गांव में जेसीबी की सहायता से ड्रेन खोदी थी। उस समय बैंक से लोन पर ट्रैक्टर और अन्य साधन लिए थे। ड्रेन की खुदाई करते समय करीब 20 से 22 लाख रुपये खर्च हुए थे।

उसके बाद बिल सिंचाई विभाग में जमा करवाया था। सिंचाई विभाग के एक्सईएन श्रवण कुमार और अकाउंटेंट जगदीश ने बिल पास करने की एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। विजीलेंस ने शिकायत के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने शिकायतकर्ता को 35 हजार रुपये पाउडर लगे दिए थे। जब शिकायतकर्ता ने शहर में दोनों को रुपये दिए तो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।

Spread the love