Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बरवाला में सरकारी राशन की दुकान पर गेहूं का स्टाक खत्म , लोग परेशान

शहर में सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं का स्टॉक पिछले कई दिनों से खत्म हो चुका है शहर के सभी 19 वार्ड में किसी भी सरकारी वितरक के पास गेंहू का स्टॉक नहीं है जिसके कारण क्षेत्र वासियों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जिन परिवारों को राशन की आवश्यकता अधिक रहती है उसके आसपास के गांव में स्थित सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है

क्षेत्रवासी मनोज कुमार ,राकेश ,राहुल ,मदन, सुनीता ,कांता, सुमन रानी ,कमलेश  बताया कि वे लोग आप पास के किसी गांव में जाकर वहां से गेहूं लेकर अपना गुजारा बसर कर रहे हैं जानकारी यह भी सामने आई है कि राशन कार्ड राशन की दुकानों पर अबकी बार राशन काफी कम मात्रा में भेजा गया किसी एक सरकारी वितरक के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं पहुंचा था जिसके चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कार्ड धारकों ने कहा कि सरकार के पास पूरे प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के आंकड़े हैं ऐसे में सरकारी वितरण के लिए पर्याप्त स्टॉक भी जाना चाहिए ताकि आमजन को राशन  लेने के लिए दूर न जाना पड़े

यह बोले अधिकारी: खाद्य एवं प्रति विभाग के AFSO संदीप चहल ने इस बारे में बताया कि अगले दो दिनों में गेहूं राशन की दुकानों पर पहुंचने की संभावना है जैसे ही गेहूं की सप्लाई पहुंचेगी उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण करवा दिया जाएगा

Spread the love