Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

बालक गांव में सेवानिवृत्त अध्यापकों व सैनिकों के लिए स्नेह मिलन समारोह

BARWALA :- बालक में रिद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वर्षों पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अध्यापकों व सैनिकों के लिए स्नेह मिलन समारोह किया गया। इसमें सैकड़ों सेवानिवृत्ति शिक्षाविद व सैनिकों ने भाग लिया और अपनी बचपन व जवानी की यादों को ताजा किया। सभी सेवानिवृत्ति अध्यापकों व सैनिकों ने आपस में गले मिलकर खुशी का इजहार किया। समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन भूपेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद दयानंद सिहाग व जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचे। अध्यक्षता स्कूल के निदेशक साधुराम रेडू ने की। मंच संचालन प्रिंसिपल रामअवतार ने किया। वर्षों बाद मिलकर सेवानिवृत्त हो चुके अध्यापक व फौजी रिद्धनाथ विद्यालय में मिले तो उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना न था।

मिलन समारोह में सेवानिवृत्त अध्यापक 90 वर्षीय ओमप्रकाश पाबड़ा से सभी गुरुजनों व बच्चों ने गुरु के पास छूकर आशीर्वाद लिया। लगभग सभी सेवानिवृत अध्यापक व सैनिक अपने गुरुजन ओमप्रकाश पाबड़ा से शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। आज गुरु का आशीर्वाद लेकर धन्य हो गए। सेवानिवृत्त कर्नल चंद्रशेखर रेड्डी सूबेदार सत्यनारायण शर्मा, रामदत्त शर्मा, बलराज सिंह, भीम सिंह, बहादुर सिंह, जिले सिंह, जियालाल, ओमप्रकाश, साधुराम बालक, करतार सिंह, टेकचंद, देवेंद्र शर्मा देव, दारा सिंह , छबील दास, बलवंत सिंह, श्रामचंद्र सिंह पुनिया, बेलीराम, सूबेदार सत्यनारायण, रामकुमार, ओमप्रकाश, धूप सिंह, सरजीत सिंह, ऋषि राम, विनोद कुमार, हनुमान प्रसाद, कल्याण सिंह, जयवीर सिंह, कृष्ण चंद्र, रामफल सिंह, ओमप्रकाश दहिया, एमएस गिल, राजवीर सिंह, महावीर सिंह, सुदेश कुमारी और कुलदीप सोनी मौजूद रहे।

Spread the love