Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

महिला की तेजधार हथियार से हत्या, ​जेठ का फंदे पर लटका मिला शव

हिसार जिले के गांव भेरी अकबरपुर में गुरुवार सुबह एक महिला कमरे में खून से लथपथ मिली है। मुनीश (32) की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार करके उसका मर्डर किया गया था। वहीं, महिला के घर के नजदीक गांव के चौक में रिश्ते में 45 वर्षीय जेठ जय सिंह का शव उसके घर की सीढ़ियों पर फंदे से लटका मिला।

पुलिस दोनों मामलों को आपस में जोड़कर व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को मौके से महिला की हत्या में प्रयुक्त फरसा भी मिला है। महिला की हत्या किसने और किस वजह से की है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं जय सिंह का फंदे पर लटका होना भी अभी तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने मृतका मुनीश के पिता चतर सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उधर, जय सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

पुलिस ने मृतका मुनीश और जय सिंह के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें उकलाना के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उकलाना के शव गृह में रखवाया हुआ है। शुक्रवार को चिकित्सकों के पैनल द्वारा जय सिंह व मुनीश के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Spread the love