Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

सरकार को बीमा कंपनियों की अधिक चिंता है ना कि किसानों की : सुशील इंदौरा

बरवाला

कांग्रेस पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा ने रविवार को कांग्रेसी नेता मुकेश गर्ग के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर सुशील इंदौरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से पूरी तरह से परेशान है। इस सरकार में किसान सबसे अधिक ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार ने सबसे अधिक नुकसान किसानों का किया है।

सरकार को बीमा कंपनियों की अधिक चिंता है ना कि किसानों की। प्रदेश में प्रधानमंत्री बीमा योजना दम तोड़ रही है। प्रदेश सरकार ने आज हर व्यक्ति को पीपीपी में उलझाकर रख दिया है। प्रदेश कांग्रेस का जिक्र करते हुये पूर्व सांसद इंदौरा ने कहा मौजूदा समय में प्रदेश का प्रत्येक कांग्रेसी पार्टी को मजबूत करने के लिये अपने-अपने हिसाब से जुटा हुआ है। इस अवसर पर नरेश जावा, मुकेश गर्ग, लेखराम ओड, जगदीश राय, रमेश गोयल, चांदीराम, सोनू सैनी, संदीप कुंडू, रवि गर्ग, मनोहर जावा, जयपाल सिंधू, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

 

Spread the love