Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया:चौथी जीत से नंबर-2 पर पहुंचा; डी कॉक ने 174 रन बनाए, BAN से महमूदुल्लाह का शतक

जीत के बाद एक-दूसरे को शाबाशी देते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी। टीम ने 149 की जीत हासिल की।चौथी जीत से नंबर-2 पर पहुंचा; डी कॉक ने 174 रन बनाए, BAN से महमूदुल्लाह का शतक|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
36 पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद डी कॉक-मार्करम ने 131 रन की सेंचुरी पार्टनरशिप करके टीम को संभाला।
चौथी जीत से नंबर-2 पर पहुंचा; डी कॉक ने 174 रन बनाए, BAN से महमूदुल्लाह का शतक|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
महमूदुल्लाह वनडे करियर का चौथा शतक बनाकर आउट हुए। यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप शतक है।

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दियाटीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई। दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर में तीसरा शतक रहा। डी कॉक ने तीनों शतक इसी वर्ल्ड कप में जमाए हैं। वहीं, महमूदुल्लाह ने इस बार पहला शतक बनाया है।

पढ़े इसे भी :राजस्थान में नहीं हुआ BJP-JJP का गठबंधन, अजय चौटाला ने दी जानकारी

बांग्लादेश पर जीत से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई। टीम ने 4 ही मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे हैं।

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना सका।

अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारियां खेलीं। जबकि डेविड मिलर ने 15 बॉल पर नाबाद 34 रन बनाए। गेंदबाजों में मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी ने दो-दो विकेट लिए।

Spread the love