Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले-उनके समय में दलालों के माध्यम से होता था टीचरों का ट्रांसफर

सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके समय में हर काम के लिए लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। साथ ही ट्रांसफर के लिए मास्टर को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। फिर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए, खाने- पीने के लिए पैसे चाहिए होते थे। दलालों के माध्यम से ट्रांसफर होती। जब तक वह घर आता, तब तक दूसरा उस जगह पर उसका तबादला करवा जाता। सीएम ने कहा कि सिफारिश और पैसे ही तबादले होते थे। इसमें प्रत्येक को मेरिट के आधार पर चांस मिलता है। 95 प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी,लेकिन प्रदेश में जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है। तबसे इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल गई है और टीचर भी खुशहाल है।    

बता दें कि सातरोड खास में आज जन संवाद कार्यक्रम में पहुंते थे। इस मौके पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग पूर्व विधायक वेद नारंग हिसार के महापौर गौतम सरदाना सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे। वहीं मनोनीत पार्षद राजपाल मांझू ने कहा कि अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा है। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि कितने समय में काम पूरा करोंगे। अधिकारियों ने कहा कि जल्द कर देंगे। तब सीएम ने कहा कि 1 महीने में गलियां बनाने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि सामुदायिक केंद्र बनाना है। तब लोगों ने कहा कि हां बनवाना है। सीएम ने इसे बनाने की मंजूरी दी। सातरोड के स्टेडियम में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। सातरोड खास के अर्बन हेल्थ सेंटर की फिजिबिलिटी चेक करवाई जाएगी।
Spread the love