Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

हिसार में डांट पर स्टूडेंट ने टीचर को मारी रॉड:ITI में प्रैक्टिकल के दौरान किया हमला, फिर हुआ फरार, शिक्षक अस्पताल में भर्ती

हिसार के जिंदल अस्पताल के आईसीयू में दाखिल  अध्यापक विपिन यादव। - Dainik Bhaskar
हिसार के जिंदल अस्पताल के आईसीयू में दाखिल अध्यापक विपिन यादव।

हिसार की नलवा आईटीआई में फीटर टीचर पर उसके ही स्टूडेंट ने डांट लगाने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल टीचर को हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहां पर उसे आईसीयू में रखा गया है।

सदर थाना पुलिस ने टीचर के पिता के बयान पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया है। टीचर के बुजुर्ग पिता ने हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

भिवानी की फ्रेंन्ड्स कॉलोनी निवासी खजान सिंह ने बताया कि उसका बेटा विपिन यादव हिसार के गांव नलवा में आईटीआई में फिटर टीचर के पद पर तैनात है। वह मंगलवार को कक्षा में छात्रों को प्रैक्टिकल करवा रहा था। इस दौरान ढाणी माहू जिला भिवानी निवासी कक्षा के छात्र सिद्धांत ने प्रैक्टिकल रूम में रखी लोहे की रॉड उठा कर विपिन के सिर में मार दी।

लोहे की रॉड से किए ताबड़तोड़ वार
छात्र ने विपिन पर ताबड़तोड़ कई वार किए। चोटों के कारण वह बेहोश हो गया। स्टाफ ने उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया। आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया। घायल अध्यापक विपिन को जिंदल अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

छात्र के पिता पर लगाया उसे उकसाने का आरोप
घायल अध्यापक विपिन के पिता खजान सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना के बारे में स्टाफ से पता किया। पता चला कि सिद्धांत का भाई व उसके चाचा का लड़का उसे ITI से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए। सिद्धांत के पिता प्रदीप ने सिद्धांत को उकसाया है। उसके पिता ने अपने बेटे को खुद कहा कि तू विपिन यादव अध्यापक का अच्छी तरह से इलाज कर। आए दिन वह कक्षा में तेरे को टोकता है। मैं बाद में अपने आप संभाल लूंगा। वह जाते हुए धमकी देकर गए।

दो मासूम बच्चों का पिता है विपिन
खजान सिंह ने कहा कि विपिन के दो छोटे बच्चे हैं। उसको कुछ हो गया तो बच्चों को संभालने वाला तक कोई नहीं है। उसका बेटा आईसीयू में जिंदगी व मौत से लड़ रहा है। उसने पुलिस से आरोपी छात्र व इसमें शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।

Spread the love