Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी

          

नए साल पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने Fertilizer पर सब्सिडी का किया ऐलान

          

Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

          

हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले

          

हिसार में लांधड़ी टोल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त:चालक की मौत; साथी घायल, NH 9 पर अचानक पशु आने से हादसा

हरियाणा के हिसार स्थित नेशनल हाईवे 9 पर लांधड़ी टोल के पास से गुरुवार अलसुबह अचानक कार के आगे पशु आ गया। इस दौरान चालक ने अचानक ब्रेक मारे, लेकिन गाड़ी पशु से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चालक सहित 2 लोग गंभीर घायल हो गए। हाईवे पुलिस ने दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल का इलाज किया जा रहा है।

मृतक अनूप का फाइल फोटो।
मृतक अनूप का फाइल फोटो।

जानकारी के अनुसार चालक उकलाना के पारता निवासी अनूप (30) और सुरेवाला गांव निवासी अनिल पुत्र बसाऊ कार से सुबह NH 9 से हिसार से उकलाना की तरफ जा रहे थे। जब वह लांधड़ी टोल के पास पहुंचे तो हाईवे पर अचानक पशु आ गया। इस दौरान अनूप ने कार के इमरजेंसी ब्रेक मारे, लेकिन कार पलटी खाकर पशु से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए।

नेशनल हाईवे 9 पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।
नेशनल हाईवे 9 पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।

अनिल का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
सूचना पर मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अनिल का इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची अग्रोहा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घायल अनिल के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया कार्रवाई की।

Spread the love