गांव कुंभा में आमजन को हरियाणा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के विषय में जानकारी सांझा की
हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक वीरवार को गांव कुंभा में विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान श्रम मंत्री ने आमजन को हरियाणा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के विषय में जानकारी सांझा की व लोगों की समस्याएं भी सुनी। अपने संबोधन में मंत्री अनूप धानक ने कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करे।
उन्होंने आयुष्मान व चिरायु योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजनाएं गरीब परिवारों के मरीजों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है। वहीं यात्रा में शामिल रथ में वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनके माध्यम से नागरिक राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन बनवाने सहित अनेक योजनाओं का लाभ आमजन मौके पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम विजया मलिक, तहसीलदार राम निवास भादू, अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी, गांव के सरपंच, गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।