Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बहबलपुर के तीन लोगो की हादसे में मौत , शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे


हादसे की सूचना के बाद जींद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन और क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar
हादसे की सूचना के बाद जींद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन और क्षतिग्रस्त कार।
जानकारी के अनुसार  बरवाला के गांव बहबलपुर निवासी चंद्र की पत्नी संतोष, रणदीप की पत्नी रानी, कृष्ण कुमार की पत्नी जयवंती, लीलो देवी और उसका बेटा राहुल होंडा सिटी कार में करनाल के मूणक में अपनी रिश्तेदारी में शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे। गाड़ी को राहुल चला रहा था।

वे करनाल के मुणक में रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने के बाद वापस लौट रही थी। जींद की तरफ से आ रही एक गाड़ी का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर इनकी गाड़ी में जा घुसी। इस कारण हादसा हो गया।

जींद के हसनपुर गांव के पास हुए हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।
जींद के हसनपुर गांव के पास हुए हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।

हसनपुर के पास हादसा

अलेवा से नगूरां के बीच हसनपुर गांव के पास सामने से आ रही दूसरी कार का टायर फट गया और वह कार अनियंत्रित हो गई तथा सीधे राहुल की कार में टक्कर मार दी। इसमें राहुल की कार भी पलट गई और कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिसार के अग्रोहा धाम मेले में उमड़ी भीड़:बैंड बाजे के साथ पहुंचे लोग; ध्वजारेाहण के साथ हुआ शुभारंभ, भव्य तोरण द्वार बनेगा

मृतकों की हुई पहचान

घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में लाया गया, यहां 45 वर्षीय संतोष, 48 वर्षीय रानी और 55 वर्षीय जयवंती की मौत हो गई। राहुल और लीलो देवी घायल हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

Spread the love

Better when you’re a Member