भारत ने सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया:पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया; अक्षर को 3 विकेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने 136वां टी-20 जीता, टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 135 टी-20 जीत है।
रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली। पांचवां और आखिरी टी-20 तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा, इसे जीतने पर भी कंगारू टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी।
रायुपर में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बन पाए
क्रिस ग्रीन को डेब्यू कैप, भारतीय टीम में 4 बदलाव
टीम इंडिया 4 बदलाव के साथ उतरी। टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा को शामिल किया गया। टॉस के समय सूर्या जितेश शर्मा का नाम भूल गए।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बदलाव के साथ उतरी। बेन ड्वारशस, बेन मैक्डरमॉट, क्रिस ग्रीन, जोश फिलिप और मैथ्यू शॉर्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्ड्सन, जोश इंग्लिस और नाथन एलिस को मौका नहीं दिया गया।