सोमवार को हुई बारिश ने किया बरवाला शहर का बुरा हाल , पानी निकासी न होने से शहरवासी परेशान
शहर में सोमवार रात को हुई बरसात के चलते शहर के कई जगह जल भराव की समस्या पैदा हो गई | शहरवासियों को सड़कों में जमा पानी के चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा | जल भराव के चलते ,चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा | मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाइन दबाने के कारण सड़क पर बने गढ़ों का सही तरीके से नहीं भरे जाने के कारण बरसात के बाद मुख्य मार्ग पर कई हादसे हो रहे हैं
मंगलवार को पेट्रोल पंप के पास खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार गिर गया| गड्ढे में गिरे बाइक सवार को गिरते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया वह दौड़ पर उसकी बाइक के गड्ढे से बाहर निकाला
दूसरा मामला सिविल हस्रपताल के नजदीक हुआ जब एक बुजुर्ग व्यक्ति गड्ढे में गिर गया जिसे गड्डे से बाहर निकाल कर उसका सिविल हस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया|
शहर की सड़कों से जल की निकासी मंगलवार को देर शाम तक भी नहीं हुई सड़कों ने इस दौरान तालाब के रूप धारण कर लिया है शहर में थोड़ी सी बारिश होने पर कई कॉलोनी में बरसाती पानी कई दिनों तक जमा रहता है यही हाल मंगलवार को मुख्य मार्ग सहित अन्य सड़कों पर दिनभर देखने को मिला | पानी निकासी के प्रबंध ने होने का क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है