Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

सांसद बृजेंद्र सिंह ने 14 गांवों को भेंट किए पानी के टैंकर

बरवाला |हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह शनिवार को शहर के किसान विश्राम गृह में पहुंचे। यहां पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत हुआ। सांसद ने इस दौरान क्षेत्र के 14 गांवों के लोगों को पीने के पानी के टैंकर भेंट किये। जिन गांवों को सांसद बृजेंद्र सिंह ने टैंकर भेंट किये उनमें गांव पंघाल, सरहेड़ा, सुलखनी, पनिहारी, गैबीपुर, संदलाना, मतलोडा, बीड़ बबरान, डाटा, सुरेवाला, तलवंडी बादशाहपुर, बालावास, सिंघरान व सातरोड़ कलां गांव शामिल हैं।

इस दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह से शहर के 19 वार्डों में से 15 वार्ड अन अप्रूवल होने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि कुछ चीजें जो कागजों में उतर आती हैं तो फिर उनकी अनदेखी नहीं की जाती है। इसलिये इन वार्डों को अप्रूवल मिलने को लेकर एक पॉलिसी बनाई जानी है। जिसको लेकर इस पर कार्य भी चल रहा है। सड़क निर्माण में देरी के सवाल पर सांसद ने कहा कि शुरू में इस कार्य में कई तरह की अड़चनें आई हैं और अब जहां तक उनके संज्ञान में विषय है जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। नपा चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु, भाजपा नेत्री सीमा गैबीपुर, देव शर्मा, राजबीर वर्मा, मनोज रहेजा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Better when you’re a Member