बरवाला :तीन बच्चों की शादी से कर्जदार प्लंबर ने 2 बेटों संग 28 गांवों से गेट चुराकर बेचे, तीनों गिरफ्तार
आरोपियोंसे पूछताछ करने पर दिसंबर 2022से 22 दिसंबर 2023 तक 30वारदात का खुलासा हुआ है। इन्होंनेगेट चोरी के बाद कबाड़ियों को बेचेथे। ऐसे में माल बरामदगी केअलावा चोरीशुदा माल खरीदनेवाले कबाड़ी की धरपकड़ होगी। आरोपी बलजीत ने कबूला किआर्थिक स्थिति ठीक न होने से घरका गुजारा चलाना मुश्किल होनेलगा था।
इसलिए 2 बेटों संग गांवोंमें जाकर दिन में रैकी कर रात कोगेट चुराते थे। पूर्व में प्लंबर होनेका अनुभव था जिसके आैजारप्रयोग किए थे। अरूण नौवीं व राहुल छठी पास है। आरोपियों कोअदालत में पेश किया, जहां सेराहुल व बलजीत को 3 दिन केरिमांड पर लिया है। अरूण कोजेल भेज दिया है।
डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बलजीतने कबूला कि उसकी 2 बेटियां वचार बेटे हैं। वह चार साल पहलेआदमपुर मंडी में प्लंबर का कामकरता था। दो लड़कियों व एक बेटेराहुल की शादी के लिए लोगों सेकर्जा लिया था। इसके कारण तीनसाल पहले मकान बेचकर परिवारसहित नंगथला में आकर रहने लगाथा।
घर खर्च चलाने के लिए डेढ़साल पहले पिकअप गाड़ी बेटेआकाश के नाम खरीदी थी। इसमें वह और अरूण फेरी लगाकर कबाड़का सामान खरीदते व बेचते थे। पर,आमदनी ज्यादा नहीं होने पर गाड़ी कीपहली किस्त नहीं चुका सके थे। ऐसेमें बेटे अरूण व राहुल के साथयोजना बनाई थी। गांवों में कबाड़खरीदने के लिए घूमते हैं।
इस दौरानगांव से बाहर सरकारी जगह पर लोहेव स्टील गेट लगे हैं। वहां रात कोसन्नाटा रहता है और कोई चौकीदार नहीं होता है। ऐसी जगहों की दिन मेंरैकी करके रात को गेट चुराकर उन्हेंकाटकर कबाड़ में बेच सकते हैं।नल-टूंटी ठीक करने के लिए औजार पहले से उपलब्ध थे, जिनका प्रयोगकर गेट चोरी कर काटकर बेचने शुरूकर दिए थे। शाहपुर के ग्राम सचिवालय से स्टील का गेट चोरीकिया था।